यदि दिन में घटित होने वाली बात रात्रि को सोते समय ज्यों की त्यों दिखाई देती है तो उस स्वप्न पर विश्वास न करें । दिन में जब हम बार-बार किसी वस्तु के बारे में सोंचते हैं और वही स्वप्न में हमें दिखाई देती है उस पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए । दिन के समय या सायं के समय स्वप्न दिखाई देता है वह भी सच नहीं होता है । रात्रि के समय प्रथम प्रहर में यदि स्वप्न दिखाई दे तो उसका फल एक वर्ष में होता है । दूसरे प्रहर के स्वप्न का फल छः महीने में, तीसरे प्रहर के स्वप्न का फल तीन माह में और अंतिम चतुर्थ प्रहर व ब्रह्म मुहुर्त में देखे गये स्वप्न का फल एक माह में मिलता है । अच्छा या बुरा स्वपन सूर्योदय के समय देखा जाय, उसका फल कुछ घण्टों में ही मिल जाता है । ऐसे में यदि कोई अशुभ स्वप्न दिखाई दे तो महामृत्युन्जय, गायत्री, हवनयज्ञ, आदि करवाना चाहिए । नीचे कुछ शुभ-अशुभ स्वप्न और उनके फलों के विषय में जानकारी दी जा रही है-
अन्न दिखाई देना -धन का लाभ,
अंग कटना -शुभ समाचार मिलना,अंगूठी पहनना -खुशी प्राप्त होना,
अतिथि देखना -अचानक विपत्ति आना,
आकाश देखना -उन्नति हो,
अर्थी देखना - रोग से छुटकारा हो,
अन्धेरा देखना - बधा आना,
औषधि खाना या पीना- रोग दूर होना,
उल्लू देखना -रोग या शोक का आना,
आत्महत्या देखना -आयु लम्बी होना,
ऑपरेशन होते देखना -रोग की सम्भावना,
इमली खाना -पुत्र प्राप्त करना,
इन्द्र धनुष देखना -मुकदमें में जीत हो,
कब्रिस्तान देखना -सम्मान प्राप्त होना,
काला नाग देखना -राज्य सम्मान हो,
खून करना -दुःख आना,
खुजली करना -बीमारी आना,
गर्भपात देखना -असाध्य रोग,
ग्रहण देखना -अपमान होना,
गंगा नदी देखना -मुक्ति होना,
घड़ी देखना -तरक्की होना,
घोड़ा देखना -तरक्की होना,
चट्टाने देखना -काम में सफलता,
चिराग देखना -सुख शान्ति होना,
चैराहा देखना -धन हानि,
घर बनना -ख्याति मिलना,
छींक आना -कार्य में बाधा,
छिपकली देखना -अकस्मात् लाभ,
जागरण होते देखना -आस्था में वृद्धि,
जयमाला देखना -समृद्धि में कमी,
जेब कटना -कारोबार में घाटा,
ज्योतिषी देखना -सुख समृद्धि होना,
झोपड़ी देखना -घर प्राप्त होना,
झूला झूलते देखना -मन अशान्त होना,
डाक्टर देखना -घर में रोग आना,
डाकिया देखना -समाचार मिलना,
डाकू देखना -धन की हानि,
ढोलक बजाना -किसी व्यक्ति से मिलना,
थप्पड़ मारना -झागड़ा होना,
थप्पड़ खाना -शुभ,
छान करना -शुभ,
दॉंत निकलते देखना -दुःख होना,
दवाई पीना -रोग खत्म होना,
दुकान खाली देखना -धन की कमी होना,
दीवार गिरते देखना -धन की हानि,
धार्मिक कार्य करना -परिवार का सुख,
पशु देखना -कारोबार में लाभ,
पक्षी देखना -हानि होना,
पूजा करना -मित्रों से लाभ,
पर्वत गिरते देखना -धन नष्ट होना,
प्रकाश देखना -ज्ञान मिलना,
पकवान देखना -शुभकारक,
पाखण्डी देखना -धन का नुकसान,
परदेसी देखना -विदेश यात्रा होना,
पका फल देखना -अच्छा होता है,
नई दुल्हन देखना -घर में क्लेश होना,
फल देखना -सन्तान प्राप्ति,
फांसी लगते देखना -बाधा पैदा होना,
बंजारा देखना -व्यापार में लाभ,
वर्षगांठ देखना -आयु क्षीण होना,
बाढ़ आते देखना -मान-मर्यादा में कमी,
सगाई देखना -विवाह देर से होना,
वर्षा होते देखना -बीमारी या झगड़ा,
बाजार देखना -खुशहाली होना,
भूकम्प देखना -शत्रु से भय,
भूत प्रेत देखना -सौभाग्य बढ़ना,
भिखारी देखना -यात्रा होना
मुर्दे के साथ खाना -दुःख की समाप्ति,
जहर खाना -दुःख आना,
मिठाई खाना -तरक्की होना,
महात्मा देखना -धन मिलना,
यात्रा करना -धन मिलना,
युद्ध देखना -सफलता प्राप्त करना,
यमराज देखना -उम्र बढ़ना
रसोई घर देखना -अन्न धन की वृद्धि,
मूर्ति देखना -मोक्ष देखना,
मृत्यु देखना -भाग्य उदय होना,
वन में दौड़ना -चिता होना,श्मशान देखना -लंबी आयु होना,
शेषनाग देखना -कल्याणकारी,
शेर देखना -लक्ष्मी की प्राप्ति,
समाचार पत्र देखना -धन की हानि,
सोना देखना -धन की हानि,
हत्या देखना -दुश्मन बनना,
हाथी दांत देखना -अच्छी फसल होना,
हड्डी देखना -धन की प्राप्ति,
श्राद्ध देखना -पित्र खुश होना,
सेहरा देखना -घर में क्लेश,
हवालात देखना -सम्मान मिलना,
स्टेशन देखना -यात्रा का शुभ होना,
यज्ञ देखना -सौभाग्य बढ़ना,
शोक सभा देखना -आनन्द बढ़ना,
मृत देखना -शुभ होता है,
मधुमक्खी देखना -कारोबार में लाभ,
हरा बगाचा देखना -अन्न-धन-जन वृद्धि,
अंधेरा देखना -बांधा आना,
जंगल देखना -राज्य एवं यश मिलना,
दंतमंजन करना -प्रसन्नता मिलना,
पूर्वज के दर्शन होना -सुरक्षा होगी,
प्रेमी देखना -जल्दी मिलन हो,
दही-दूध देखना -कारोबार में उन्नति,
दुकान का छोड़ना -भाग्यहीन हो,
चौपड़ खेलना -कार्य में प्रगति,
दुश्मन दिखाई देना -धन लाभ होना,
मुर्दा देखना -घर में झगड़ा,
शीशा तोड़ना -खुशी में भंग पड़ना,
बटुआ पाना -सुख ऐश्वर्य हो,
बटुआ खोना -दुःख मिलेगा,
दवाई देखना -बीमारी आने वाली है,
दवाई गिरना -रोग से मुक्ति पाना,
दॉंत दिखाई देना -स्वास्थ्य मे सुधार होना,
पूजा करते हुए देखना -मन में शान्ति होना,
पहाड़ देखना -अशुभ होने का डर होना,
प्रसाद बांटना -शान्ति मिलेगी,
फिल्म देखना -कियी काम में बदलाव,
नग्न शव देखना -पाप या दोष खत्म हो,
मित्र बनना -शुभ कार्य होना,
नदी दिखाई देना -अच्छा स्वास्थ्य मिले,
गन्दा नाला देखना -विपत्ति आयेगी,
भाभी दिखाई देना -भतीजा पैदा हो,
उल्टे वस्त्र पहनना -मजाक हो,
खुद को नहाते हुए देखना -बैराग पैदा हो,
बौना आदमी दिखई देना -शुभ समय हो,
बिल्ली देखना -अशुभ,
रत्नो का दिखाई देना -शुभ,
छींकते हुए देखना -कार्य में बाधा,
पक्षियों का चहचहाना -झगड़े का डर हो,
रूपये देखना -मेहनती बने,
सिक्के देखना -बीमार हो,
गर्भ दिखाई देना -मुसीबतें होंगी,
शतरंज देखना -समय की हानि होगी,
पत्थर दिचााई देना -शत्रु बढ़े,
कुत्ते का काटना -मुश्किलें बढ़ेगी,
हंसते हुए देखना -मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी,
भूकम्प देखना -सन्तान को कष्ट होगा,
खाई देखना -धन एवं प्रसिद्धि मिलेगी,
धनुष खींचना -लाभकारी यात्रा होना,
कीचड़ में फंसना -कष्ट एवं खर्च होना,
अपनी मृत्यु देखना -आयु बढ़ना,
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 09311242802 या swamijinoida@gmail.com
my hamesha sapny my mery bachpan ka school dikhi deta aur nadi bhi iska kya ,matlib hai?
ReplyDeleteAap apne school friends sy milty rho
DeleteOr kisi tirath staan pr ja kr snan kar lejeye
Aap apne school friends sy milty rho
DeleteOr kisi tirath staan pr ja kr snan kar lejeye
maine sapne me chhipkali ne mujhe kaata, isks kya matlab ha
ReplyDeleteplease explain?
Sapne me bohot Lamba aadmi dekha sadak pe khade hoke mere doosre maale ki building pe putaai Karen Radhe hai....ghar ki Deewar bhi green colour se paint hote dekha....Jara parrot bhi dekha jise mere pitaji ne hath me pakad Liya pls tel me mujhe dar dar lag Raha hai
ReplyDeleteMene sapne m devi maa ki murti dekhi or me jhula jhul rahi thi tabhi pujarin ne mujhe bulakar mera chehra dekh kaha ki kesi ki ku-drashti aap pr h. Jaiyepehle puja kr lijiye baki baat phir bataungi or us samay subh 5-6 time tha .
ReplyDelete