प्रिय जातकों,
यदि आप अपने कारखाने में सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए निम्न पहलुओं पर ध्यान दें, तो मॉ लक्ष्मी की सदैव आप पर कृपा बनी रहेगी तथा उन्नति आपके कदम चूमेगी ।
ऽ कारखाने में उत्तर और पूर्व में खाली जगह होनी चाहिए।
ऽ कारखाने का दरवाजा या प्रवेश पूर्व या उत्तर में होना चाहिए।
ऽ मुख्य द्वार पर स्वास्तिक या ऊँ का निशान होना चाहिए।
ऽ बॉस के केबिन के बाहर खड़े गणेश जी की तस्वीर, पेटिंग आदि लगानी चाहिए।
ऽ पूजन का स्थान दिशा में होना चाहिए।
ऽ कारखाने के सामने धार्मिक स्थल मंदिर, चर्च आदि नहीं होना चाहिए।
ऽ कारखाने के मालिक का कमरा दक्षिण-पश्चिम भाग में होना चाहिए।
ऽ सीढ़ी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम भाग में बनवानी चाहिए।
ऽ मुख्य मशीन या भारी मशीन कारखाने के दक्षिण-पश्चिम, में होना चाहिए।
ऽ कच्चे माल का कमरा दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
ऽ तैयार माल का स्थल, पैकिंग और फारवर्डिंग वाले माल को उत्तर-पश्चिम उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व के स्थान पर रखना चाहिए।
ऽ गोदाम, भण्डार कक्ष या स्टोर रूम दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम में होना चाहिए।
ऽ पानी की टंकी दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में होनी चाहिए।
ऽ कारखाने का बॉयलर, जेनरेटर, ओवन, ट्रान्सफार्मर, तेल-इंजन आदि दक्षिण-पूर्व की दिशा में रखना चाहिए।
ऽ वजन तोलने वाली मशीन उत्तर-पश्चिम, मध्य-उत्तर या मध्य-पूर्व में रखना चाहिए।
ऽ कैशियर को पूर्व की दिशा में मुंह करके बैठना चाहिए। कैश बॉक्स दाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए।
ऽ एकाउण्ट सेक्शन उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। एकाउन्ट ऑफिसर को उत्तर दिशा में बैठना चाहिए।
ऽ लॉकर और तिजोरी के लिए दक्षिणी भाग शुभ है जिसमें नकदी एवं जरूरी कागजात रख सकते हैं।
ऽ छत को सदैव साफ-सुथरा रखना चाहिए।
ऽ कार, स्कूटर आदि वाहन उत्तर, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग में खड़ा करना चाहिए।
ऽ उत्तर-पूर्व दिशा सदैव खाली रखना चाहिए, यहां से धन का आगमन होता है।
ऽ उत्तर-पष्चिम या दक्षिण-पूर्व में से किसी एक जगह पर शौचालय बनवाना चाहिए।
इति शुभम भूयात्।
शुभाशीर्वाद सहित ।
डॉ0 नरेन्द्र दीक्षित
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 09311424365, 07503124365 या swamijinoida@gmail.com
यदि आप अपने कारखाने में सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए निम्न पहलुओं पर ध्यान दें, तो मॉ लक्ष्मी की सदैव आप पर कृपा बनी रहेगी तथा उन्नति आपके कदम चूमेगी ।
ऽ कारखाने में उत्तर और पूर्व में खाली जगह होनी चाहिए।
ऽ कारखाने का दरवाजा या प्रवेश पूर्व या उत्तर में होना चाहिए।
ऽ मुख्य द्वार पर स्वास्तिक या ऊँ का निशान होना चाहिए।
ऽ बॉस के केबिन के बाहर खड़े गणेश जी की तस्वीर, पेटिंग आदि लगानी चाहिए।
ऽ पूजन का स्थान दिशा में होना चाहिए।
ऽ कारखाने के सामने धार्मिक स्थल मंदिर, चर्च आदि नहीं होना चाहिए।
ऽ कारखाने के मालिक का कमरा दक्षिण-पश्चिम भाग में होना चाहिए।
ऽ सीढ़ी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम भाग में बनवानी चाहिए।
ऽ मुख्य मशीन या भारी मशीन कारखाने के दक्षिण-पश्चिम, में होना चाहिए।
ऽ कच्चे माल का कमरा दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
ऽ तैयार माल का स्थल, पैकिंग और फारवर्डिंग वाले माल को उत्तर-पश्चिम उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व के स्थान पर रखना चाहिए।
ऽ गोदाम, भण्डार कक्ष या स्टोर रूम दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम में होना चाहिए।
ऽ पानी की टंकी दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में होनी चाहिए।
ऽ कारखाने का बॉयलर, जेनरेटर, ओवन, ट्रान्सफार्मर, तेल-इंजन आदि दक्षिण-पूर्व की दिशा में रखना चाहिए।
ऽ वजन तोलने वाली मशीन उत्तर-पश्चिम, मध्य-उत्तर या मध्य-पूर्व में रखना चाहिए।
ऽ कैशियर को पूर्व की दिशा में मुंह करके बैठना चाहिए। कैश बॉक्स दाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए।
ऽ एकाउण्ट सेक्शन उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। एकाउन्ट ऑफिसर को उत्तर दिशा में बैठना चाहिए।
ऽ लॉकर और तिजोरी के लिए दक्षिणी भाग शुभ है जिसमें नकदी एवं जरूरी कागजात रख सकते हैं।
ऽ छत को सदैव साफ-सुथरा रखना चाहिए।
ऽ कार, स्कूटर आदि वाहन उत्तर, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग में खड़ा करना चाहिए।
ऽ उत्तर-पूर्व दिशा सदैव खाली रखना चाहिए, यहां से धन का आगमन होता है।
ऽ उत्तर-पष्चिम या दक्षिण-पूर्व में से किसी एक जगह पर शौचालय बनवाना चाहिए।
इति शुभम भूयात्।
शुभाशीर्वाद सहित ।
डॉ0 नरेन्द्र दीक्षित
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 09311424365, 07503124365 या swamijinoida@gmail.com
No comments:
Post a Comment